देश में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंधन निदेशक विशाल सिक्का होंगे. वह एक अगस्त को पदभार संभालेंगे.
कंपनी की ओर से गुरुवार को जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इंफोसिस के सह-संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष एन. आर. नारायणमूर्ति और कार्यकारी उपाध्यक्ष एस. गोपालकृष्णन 14 जून को अपने पद से इस्तीफे देंगे.
ये घोषणाएं शनिवार को यहां कंपनी के 33वें सालाना महासम्मेलन से दो दिन पहले की गई हैं.