बॉक्‍स ऑफिस को हिला दिया इस फिल्‍म ने

0

नई दिल्ली। रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘एक विलेन’ ने शुक्रवार को जबरदस्त ओपनिंग की। फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन किया और यह फिल्म इस साल सबसे बेहतरीन ओपनिंग करने वाली दूसरी फिल्म बन गई।

एक विलेन ने शुक्रवार को 16.72 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। इस साल सबसे बेहतरीन ओपनिंग सलमान खान की फिल्म जय हो के नाम है। जय हो ने पहले दिन 17.50 करोड़ का बिजनेस किया था।

अगर स्क्रीन्स की संख्या देखी जाए तो एक विलेन की ओपनिंग जय हो से भी कहीं बेहतर रही है। जय हो 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, जबकि एक विलेन लगभग 2500 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हुई। एक विलेन की जबरदस्त ओपनिंग को देखते हुए बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट भविष्यवाणी कर रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ देगी।