तो ये बनेंगे इस बार बिग-बॉस के मेहमान

0

नई दिल्‍ली। बिग बॉस-8 जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला है। जाहिर है इस खबर के आते ही आप सभी फिर से उस कैटफाइट, उस धमाल को देखने के लिए तैयार हो गए होंगे जो बिग-बॉस की टीआरपी बढ़ाता है। वैसे इस बार हो सकता है सलमान खान बिग-बॉस को होस्ट ना करें सूत्रों की मानें तो फिर से एक बार पूनम पांडे को इस शो में भाग लेने के लिए अप्रोच किया जा रहा है और पूनम पांडे के अलावा इस शो में और कौन-कौन से सितारे भाग ले सकते हैं, ये भी हम आपको बता ही देते हैं.

आलोक नाथ: ट्विटर, फेसबुक पर आलोकनाथ के संस्कार जोक्स बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं और उनकी इसी बढ़ती पॉपुलैरिटी को बिग-बॉस में भी कैश किया जाने वाला है।

सुनील ग्रोवर: कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी का किरदार निभाने और फिर शो को बीच में छोड़कर विवादों का हिस्सा बनने वाले सुनील ग्रोवर भी बिग-बॉस 8 में भाग ले सकते हैं।

पोर्न स्टार शांति डायनामाइट: सनी लियोन के बाद एक और पोर्न स्टार बिग-बॉस में भाग लेने आ सकती है। शांति डायनामाइट नाम की इस पोर्न स्टार को भी अपनी स्किल्स साबित करने की पूरे अवसर दिए जाने की संभावना है।

शिवाजी सातम: एसीपी प्रद्युमन के नाम से ज्यादा विख्यात शिवाजी सातम बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा शिवाजी मराठी फिल्मों के भी जाने-माने सितारे हैं।

शोएब मलिक: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से निकाह करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक रातोंरात सुर्खियों में आ गए थे। कथित तौर पर पहली आएशा को तलाक देकर सानिया मिर्जा से शादी करने वाले शोएब मलिक इस बार आपको बिग-बॉस में नजर आ सकते हैं।

लुलिया वंतूर: सलमान खान की कथित एक्स गर्लफ्रेंड लुलिया भी आपको बिग बॉस 8 में नजर आ सकती है।

यो-यो हनी सिंह: इंडिया का अपना रैपर, यो-यो हनी सिंह अब तक अपनी आवाज के जादू से लोगों को आकर्षित करते आए हैं लेकिन अब आप इन्हें छोटे पर्दे पर लड़ते-झगड़ते, खाना-बनाते, सफाई करते भी देख सकते हैं।

लेडी गागा: अपने फैशन स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली गायिका लेडी गागा भी बिग-बॉस 8 का हिस्सा हो सकती हैं।

जैकी श्रॉफ: अपने बेटे टाइगर श्रॉफ को बॉलिवुड में पहचान दिलवाने के लिए कमर कस चुके जैकी भी आपको छोटे पर्दे पर नजर आ सकते हैं।

डेनियल वीबर: सनी लियोन के बाद अब उनके पति डेनियल वीबर भी बिग-बॉस 8 में भाग ले सकते हैं।