पीएम नरेंद्र मोदी को मिला अमेरिका आने का न्योता, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सितंबर में बुलाया

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सितंबर में अमेरिका आने का न्योता दिया है. दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका के उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने शुक्रवार को मोदी से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा भेजी चिट्ठी सौंपी.

पीएम मोदी को भेजी इस चिट्ठी में बराक ओबामा ने 21वीं सदी में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए सितंबर में निमंत्रण की बात दोहराई है. इस निमंत्रण के लिए प्रधानमंत्री ने ओबामा को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने आशा जताई है कि उनकी यात्रा से भारत-अमेरिकी रिश्तों को नई गति और ऊर्जा मिलेगी.

इससे पहले गुरुवार को विलियम वर्न्स ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने खासकर व्यापार के क्षेत्र में काफी संभावना है जहां हम अभी सिर्फ सतह पर हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा प्रधानमंत्री मोदी के सितम्बर के आखिर में व्हाइट हाउस की यात्रा को करने को लेकर उत्सुक हैं. मोदी ओबामा के साथ पहली शिखर बैठक के लिए वाशिंगटन का दौरा करने वाले हैं.

बर्न्स ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने का बहुत मूल्यवान मौका है. आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए हमारी परस्पर समझ को पुनजीर्वित करने का मौका है. भारत दौरा करने वाले बर्न्स ने नयी दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की.

…तब अमेरिका ने मोदी को वीजा देने से किया था मना

आपको बता दें कि मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने खुद उनसे फोन पर बात की थी और अमेरिका आने का न्योता दिया था. भारत में चुनाव के बाद अमेरिका ने कहा था कि वह भारत के नए निर्वाचित नेता के साथ रिश्ता रखेगा. इससे पहले अमेरिका ने नरेंद्र मोदी को वीजा देने से इनकार कर दिया था.