मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार दोपहर के कारोबारी सत्र में भी कमजोर बनी हुई है। जबकि यूरोपीय बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। घरेलू बाजारों की बात करें तो आइटी, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों पर सबसे ज्यादा मार पड़ रही है, लेकिन पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी है।
फिलहाल सेंसेक्स 45 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 24,979 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 6 अंक गिरकर 7,453 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक, सेसा स्टरलाइट, एचयूएल और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में 3-1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि हिंडाल्को, एशियन पेंट्स, टाटा पावर, पीएनबी, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और टीसीएस जैसे दिग्गज शेयरों में 4-1 फीसदी की मजबूती आई है।
मिडकैप शेयरों में सनोफी इंडिया, कावेरी सीड, मैक्लॉयड रसेल, राजेश एक्सपोर्ट्स और पिपावाव डिफेंस सबसे ज्यादा 9.3-5 फीसदी तक गिर गए हैं। हालांकि, कैप्रि ग्लोबल, जिनिसिस इंटरनेशनल, ग्रैफाइट इंडिया, गीतांजलि जेम्स और टेक्समैको रेल सबसे ज्यादा 9.4-6 फीसदी तक टूटे हैं।
दूसरी ओर यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 100 इंडेक्स 0.75 फीसदी तक मजबूत हुआ है। फ्रांस का सीएसी 40 इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है, तो जर्मनी का डीएएक्स इंडेक्स 0.75 फीसदी तक चढ़ा है।