बराक ओबामा को रेस्तरां के कैशियर ने सुनाया गे सेक्स जोक, खुश हो करने लगे हाई फाइव

0

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं. उन्‍हें हाल में एक रेस्‍तरां के कैशियर के साथ ‘गे सेक्‍स’ के मसले पर हंसी मजाक करते देखा गया.

पिछले दिनों ओबामा टेक्‍सास दौरे पर थे. इस दौरान वो ऑस्टिन के एक मशहूर रेस्‍तरां में रुके. ओबामा ने खाने का ऑर्डर दिया और वहां के कैशियर के साथ अपने चिर-परिचित अंदाज में ‘हाई फाइव’ करते दिखे.

दरअसल, ओबामा ऑर्डर देने रेस्‍तरां के कैशियर डेनियल रग वेब के पास पहुंचे तो उस कर्मचारी ने राष्‍ट्रपति को एक ‘गे सेक्‍स’ जोक सुनाया.

ओबामा जैसे डेनियल के पास पहुंचे, उसने काउंटर पर अपना हाथ पटकते हुए कहा, ‘समलैंगिकों के लिए बराबरी का अधिकार!.’ इस पर प्रेसिडेंट ने पूछा, ‘क्‍या तुम समलैंगिक हो.’ कैशियर का जवाब था, ‘केवल सेक्‍स करते वक्‍त.’ इतना सुनते ही ओबामा हंस पड़े और कैशियर को ‘हाई फाइव’ दिया.

डेनियल का कहना है कि ओबामा ने अपने साथ चल रहे लोगों और वहां मौजूद रेस्‍तरां में मौजूद लोगों के लिए 300 डॉलर से अधिक का खाना ऑर्डर किया. डेनियल एक कॉमेडियन हैं और इस रेस्‍तरां (फ्रैंकलिन बार्बेक्‍यू) में अस्‍थायी तौर पर काम करते हैं.

ओबामा समलैंगिक शादियों के समर्थक हैं. उन्‍होंने जून में एक योजना का ऐलान किया था जिसके तहत कार्यस्‍थल पर लेस्बियन, गे, बाइसे‍क्‍सुअल और ट्रांसजेंडर के खिलाफ किसी तरह के भेदभाव पर पाबंदी लगाई जाएगी.