बालटाल में कहासुनी के बाद हुई हिंसक झड़प, एक की मौत, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

0

अमरनाथ यात्रा के रूट में पड़ने वाले बालटाल इलाके में हिंसक झड़प की खबर है. शुक्रवार सुबह बालटाल में भंडारा लगाने वालों और किराए पर खच्चर चलाने वालों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ, जिसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय मीडिया के अनुसार सामान्य स्थिति बनने तक यात्रा को रोक दिया गया है.

दरअसल, इस हिंसक झड़प की शुरुआत गुरुवार रात को हुई. रात 10.30 बजे यात्रियों की सुविधा के लिए लगने वाले भंडारों के मालिकों और खच्चरों के मालिक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान एक खच्चर वाले की संदिग्ध हालत में मौत गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि लंगर में काम करने वाले एक रसोइये ने कुपवाड़ा इलाके के नैयब खान की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

साथी की मौत से नाराज खच्चर वालों ने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे 3 भंडारा कैंप में आग लगा दी. कैंप में रखी कुर्सियों को तोड़ डाला. आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गुट के बीच रुक-रुककर पत्थरबाजी भी हो रही है. स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान स्थिति पर काबू पाने में जुटे हैं. इस हिंसक झड़प के कारण तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.