भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक और जमात-उद-दावा के सरगना व लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद की मुलाकात को निजी करार देते हुए पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान की सरकार का इन दोनों के बीच संपन्न हुए मुलाकात से कोई लेना देना नहीं है। ये दोनों की निजी मुलाकात थी। इसके साथ ही अब्दुल बासित ने कहा कि भारत-पाक रिश्तों के बीच आने वाली सभी समस्याओं के तार जम्मू-कश्मीर से जुड़ी है।
मालूम हो कि इससे पहले भी पाकिस्तान हाफिज-वैदिक के बीच के मुलाकात से अपना पल्ला झाड़ चूका है। भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों पर अपनी राय जाहिर करते हुए अब्दुल बासित ने कहा कि आजादी के बाद से दोनों देशों के बीच के किसी भी समस्या को दूर करने के लिए पहले जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का हल निकालना होगा और इसके लिए आपसी सहयोग का रास्ता अख्तियार करते हुए हल निकाला जाना चाहिए।