रिलीज के दूसरे शुक्रवार को फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ ने 3.22 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ वरुण धवन और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने पूरे 56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली थी. पहले शनिवार को फिल्म ने 11. 25 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे ही दिन फिल्म ने 13.46 करोड़ रुपये बटोर लिए थे.
पहले हफ्ते में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ वरुण की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ की कहानी 1995 में आई शाहरुख खान और काजोल की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से मिलती जुलती है. वरुण धवन और आलिया भट्ट की एक साथ यह दूसरी फिल्म है.