इटली के प्रधानमंत्री मत्तेओ रेन्जी से फोन पर हुई बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उनसे कहा कि यह मुद्दा कोर्ट में है और भारतीय न्याय प्रणाली को अपने अनुसार कार्य करने की अनुमति होनी चाहिए. बातचीत के दौरान रेन्जी ने मरीन्स मुद्दे को जल्दी सुलझाने की बात कही.

उन्होंने मोदी से बातचीत के दौरान फरवरी 2012 में हुई दो भारतीय मछुआरों की हत्या के सिलसिले में मुकदमे का सामना कर रहे दो इतालवी मरीन्स के मामले के जल्दी तथा निष्पक्ष हल की मांग की.

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इटली के अनुरोध पर हुई इस बातचीत के दौरान मोदी ने जोर दिया कि निष्पक्ष और त्वरित समाधान परस्पर हित में है. उसमें कहा गया है कि रेन्जी ने मरीन्स मुद्दे के त्वरित समाधान का अनुरोध किया था.

मोदी ने कहा कि मरीन्स की ओर से दायर याचिका के बाद यह मामला भारत के सुप्रीम कोर्ट के पास है और इटली को बढ़ावा दिया कि वह न्यायिक प्रक्रिया को अपना काम करने दें.

इस संबंध में उन्होंने जोर दिया कि भारतीय न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष है तथा सरकार को पूर्ण विश्वास है कि वह मामले की सुनवायी के दौरान सभी पक्षों पर ध्यान देगी.

By parshv