फिल्म ‘मैरी कॉम’ में प्रियंका चोपड़ा के लुक से लेकर उनके बोलने के स्टाइल तक की आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि ना तो प्रियंका फिल्म में बॉक्सर मैरी कॉम की तरह दिख रही हैं. ना ही वह मैरी कॉम की तरह मणिपुरी अंदाज बोल पाईं. इन पर प्रियंका चोपड़ा ने सफाई पेश की है.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को मणिपुरी लुक देने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप एक्सपर्ट को हॉलीवुड से बुलाया गया था. लेकिन बाद में फिल्ममेकरों को लगा कि इस मेकअप में प्रियंका मैरी कॉम की कठपुतली नजर आएंगी. लिहाजा केवल मेकअप, वीएफएक्स और जिम के सहारे प्रियंका को मैरी कॉम का लुक दिया गया.
प्रियंका ने कहा, ‘मैरी कॉम की हिन्दी टूटी फूटी है. अगर हम उसी तरह फिल्म बनते तो कोई नहीं समझ पाता. हम मणिपुरी फिल्म नहीं, हिन्दी फिल्म बना रहे थे’. प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि संजयलीला भंसाली फिल्म में ओलंपिक विजेता मैरी कॉम का जज्बा दिखाना जाहते थे. इसलिए मैरी कॉम की शक्ल को हूबहू पर्दे पर उतारना जरूरी नहीं था.
उमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म मैरी कॉम 5 सितंबर को रिलीज हुई थी.