कलराज मिश्र ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ

0

इमालवा-मध्यप्रदेश|इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से शुरू हो गई है। केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ग्लोबल समिट का शुभारंभ करने इंदौर पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में सर्वाधिक कृषि उत्पादन दर मध्यप्रदेश में है। इस समिट को गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए, जिसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं भी होनी चाहिए। लघु उद्योगों पर मंत्री ने कहा कि छोटे उद्योगों को 5 लाख रुपए, मध्यम को 5 करोड़ और बड़े उद्योगों को 10 करोड़ रुपये का ऋण मिलना चाहिए। उद्योगों के संबंध में उद्यमी सबसे ज्यादा परेशान बैंक से लोन लेने में होता है। बैंक द्वारा दिया गया समय खत्म हो जाता है और कृषक या उद्यमी लोन ही नहीं ले पाते हैं।

गौरतलब है कि इंदौर में मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह ने होल्कर द्वार और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। सीएम ने इस मौके पर कहा कि उद्योगों से जुड़े कानून में भी राहत दी जाएंगी। शिवराज के मुताबिक डिफेंस के लिए 50 एकड़ सरकारी जमीन देने का प्रवाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया, जापान और चीन की तर्ज पर उद्योगों में सरकार माइक्रो इंडस्ट्री को बढ़ावा देगी। उन्होंने लघु उद्योग को बढ़ावा देने की बात भी कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने 9 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री15 मिनट का भाषण भी देंगे। आठ अक्टूबर से शुरु होने वाले इस सम्‍मेलन का पहला दिन लघु, सूक्ष्म व मझौले उद्यमों पर केंद्रित होगा। इंदौर इनवेस्टर्स समिट में दुनिया के 26 देशों के सदस्य शिरकत कर रहे हैं।