इमालवा-बाजना/रतलाम। जिले में गुरुवार को दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें एक युवक की मौत हो गई और चार व्यक्ति घायल हो गए। बाजना-बजरंगग़ढ़ मार्ग पर इमलीपाड़ाखुर्द के थावरिया घाटा के समीप महिला बाल विकास विभाग द्वारा निकाले जा रहे आंगनवाड़ी संबंधी विशेष बाल चौपाल अभियान के प्रचार-प्रसार के रथ (अटल बाल मिशन रथ) व एक जीप की भिड़ंत हो गई।

इससे जीप में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए और रथ में तोड़फोड़ कर दी। उधर अस्पताल व थाना परिसर में विभाग के अधिकारी को बुलाने की बात को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस व अन्य लोगों ने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया। उधर रावटी में मोटरसाइकल दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन युवक घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार कार (एमपी-43/जी-1401) पर बनाया गया रथ बाजना से बजरंगगढ़ की तरफ जा रहा था और सामने से तूफान जीप (एमपी-43/जे-0117) बजरंगगढ़ की तरफ से आ रही थी। तभी गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे थावरिया घाटा के पास दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। इससे जीप में सवार मुकेश पिता रामजी कटारा (27) निवासी ग्राम भड़ानकलां की मौके पर ही मौत हो गई और रायचंद पिता पूनमचंद डोडियार (22) निवासी ग्राम झागड़ापाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव व घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना लाई। उधर कुछ देर बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और बगैर बताए शव व घायल को अस्पताल ले जाने तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी के नहीं आने पर रोष जाहिर करते हुए रथ में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

कुछ देर बाद कई ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और कहने लगे कि शव व घायल को बगैर ग्रामीणों को सूचना दिए अस्पताल क्यों लाया गया। कई लोग शोर-शराबा कर हंगामा करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया तो वे थाना परिसर पहुंचे और वहां भी हंगामा करने लगे। थाना प्रभारी ओपी तंतवार ने लोगों को जैसे-तैसे समझाकर मामला शांत किया। दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक भाग गए। पुलिस वाहनों को थाने पर ले आई है और चालकों की तलाश कर रही है।

मोटरसाइकल दुर्घटना में तीन घायल

 हरथल मार्ग पर गुरुवार रात करीब सवा नौ बजे दो मोटरसाइकलों की भिड़ंत हो गई। इससे उन पर सवार संजू पिता नंदू (28) निवासी रावटी, मुकेश पिता कालू (25) निवासी ग्राम बांकी व रामा पिता मंगला (25) निवासी ग्राम मेड़घाटा घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद संजू व मुकेश को जिला अस्पताल रैफर किया गया।

By parshv