नई दिल्ली। साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान पर आज तीसरे दिन भी संसद में हंगामा जारी है। गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में बयान देते हुए कहा कि मामला संवेदनशील है, हमें इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। ये हमसब के लिए संदेश की तरह है। हमें मर्यादा का खयाल रखना चाहिए। मोदी ने कहा कि मंत्री नई हैं और उन्होंने अपने बयान पर क्षमा मांग ली है इसलिए मामले को खत्म कर देना चाहिए। हमें विवाद में न पड़कर देश हित में काम करना चाहिए।
इसके बाद कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि मंत्री ने संविधान का उल्लंघन किया है सरकार को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि राजग सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के एक चुनावी सभा में दिए विवादित बयान को लेकर विपक्षी सदस्यो ने संसद में हंगामा मचाया हुआ है।
मंत्री द्वारा माफी मांग लिए जाने के बावजूद विपक्षी सदस्य निरंजन ज्योति को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस वजह से पिछले दो दिनों से सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। सदन में जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।