रतलाम। जिला अस्पताल में सोनोग्राफी को लेकर मरीजों को हो रही परेशानी अब दूर हो जाएगी। मंगलवार को कलेक्टर डॉ संजय गोयल की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में सोनोग्राफी की नई मशीन खरीदने का निर्णय किया गया है। खरीदी की जरूरी प्रक्रिया पूरी करते ही अस्पताल में मशीन आ जाएगी। इससे मरीजों को सोनोग्राफी के लिए दो से तीन दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

बैठक में जिला अस्पताल में कैंटीन व सायकल स्टैंड के ठेकों की शर्ता को नए सिरे से परीक्षण कर प्रक्रिया करने, पुराने वाहनों की नीलामी, आय व्यय सहित अन्य बिंदू्‌ओं पर चर्चा कर निर्णय किए गए। बर्न वार्ड में नए एसी लगाने का निर्णय भी किया गया। बैठक में सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर, सीएमएचओ डॉ पुष्पेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पानी भरपूर, बिल मीटर से

सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर ने बताया कि जिला अस्पताल में पानी की कमी पूरी करने के लिए डाली गई दो इंची पाइप लाइन से निगम 24 घंटे पानी देने के लिए तैयार है। पहले दो घंटे तक जलप्रदाय की बात कही गई थी। पानी का बिल मीटर लगाकर खपत के मान से वसूला जाएगा। अस्पताल में भरपूर पानी मिलने से मरीजों को परेशानी नहीं होगी।

 

By parshv