रतलाम। नगर निगम में नई परिषद के कामकाज संभालने के बाद अब शहर की सफाई व्यवस्था में बदलाव की तैयारी की जा रही है। निगम में तैनात करीब 1083 सफाई कर्मचारियों को वार्डों में तैनात करने के लिए निगम प्रशासन नया सिस्टम तैयार कर रहा है। इसमें कामकाज के सत्यापन से लेकर उपस्थिति तक की व्यवस्था को कई स्तर पर परखा जा सकेगा। खास बात यह है कि इस व्यवस्था के शुरू होने के पहले ही निगम का एक अमला विरोध की तैयारी में है।
शहर के 49 वार्डों में सफाई की बदहाली लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। कहने को निगम में संख्या के तौर पर भारी भरकम सफाई अमला दिखाई देता है लेकिन वार्डों में सफाई कराने के लिए लोगों को कर्मचारी तलाशना पड़ते हैं। निगम प्रशासन इसी व्यवस्था में बदलाव कर वार्डों व जोन में संख्या का समायोजन कर कर्मचारियों की तैनाती करेगा।
नए सिस्टम में यह संभावित
-बड़े वार्डों में 20 तो छोटों में 18 कर्मचाारियों की तैनाती।
-सफाई कर्मचारियों को पहचान पत्र।
-उपस्थिति को प्रमाणित करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी।
-निगमायुक्त व अन्य अधिकारी द्वारा वार्डों का निरीक्षण।
तैयारी चल रही है
सफाई व्यवस्था में निगम कर्मचारियों की तैनाती के लिए नया सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इससे शहर की सफाई बेहतर ढंग से हो सकेगी। कर्मचारियों की तैनाती में होने वाली विसंगति भी दूर हो जाएगी। -सोमनाथ झारिया, निगमायुक्त
महापौर ने पार्षदों को लिखा पत्र
शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए महापौर डॉ सुनीता यार्दे ने सभी 49 पार्षदों को पत्र लिखा है। पत्र में महापौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सफाई अभियान को दिए जा रहे महत्व को उल्लेखित करते हुए पार्षदों से वार्डो में सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही है। इसके साथ ही कर्मचारियों से तालमेल बनाकर नियमित तौर पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने की सलाह भी दी है। खास बात यह है कि पार्षदों को वार्डों में सफाई को लेकर होने वाली समस्या की जानकारी लिखित में देने के लिए कहा गया है। मंगलवार को जारी पत्र बुधवार को पार्षदों को मिला।