रतलाम। शहर में पेट्रोल पंपों पर हेलमेट पहने बगैर जाने वाले बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं दिए जाने के मामले पर पुलिस पर पंप संचालक एकराय नहीं हो पाएं है। पुलिस ने हेलमेट बगैर आने वालों को पेट्रोल नहीं दिए जाने के निर्देश दिए हैं तो पंप संचालक कलेक्टर से मिलकर फिलहाल निर्देशों पर अमल नहीं होने की बात कह रहे हैं। बहरहाल, हेलमेट पहनना जरूरी हैं, क्योंकि यह जिंदगी और मौत के बीच एक ऎसा संसाधन है जो सड़क सुरक्षा को मजबूत करता है।
बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों पर अब जिला प्रशासन के निर्देशन में शिकंजा कसा जाएगा। इसके चलते एक फरवरी से पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट के आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में पेट्रोल पंप संचालकों ने होने वाले विवाद व अन्य समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया है। इस पर प्रशासन से इसके लिए पुलिस विभाग को पाबंद किया है। वे बिना हेलमेट के पेट्रोल भराने आने वाले वाहन चालकों को रोकेंगे।
पेट्रोल पंप संचालकों की ये परेशानी-
पेट्रोल पंप संचालक जयंत बोहरा ने बताया कि प्रशासन के इस निर्णय के बाद एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला व इस निर्णय से होने वाली परेशानी से अवगत कराया। बोहरा का कहना था कि पेट्रोल पंप संचालक अगर उपभोक्ता को मना करेंगे तो उपभोक्ता हितों का क्षरण होगा, वहीं विवाद भी बढ़ेंगे। वहीं पेट्रोलियम अधिनियम में कहीं शर्त नहीं है कि उपभोक्ता को हेलमेट पहन कर नहीं आने पर पेट्रोल नहीं दिया जाए। ऎसे में हमारी मुश्किलें और बढ़ेगी। प्रतिनिधि मंडल में हेमंत पटेल, मानसिंह चावड़ा, संदीप मेहता, अजय वाजपेयी आदि शामिल थे।
पुलिस संभालेगी कमान
पेट्रोल पंप संचालकों ने बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने से उत्पन्न होने वाली परेशानियों से अवगत कराया है। इसके चलते अब इसकी कमान भी पुलिस संभालेंगी। इसके लिए सभी थानों के पुलिस बल को शामिल किया जाएगा। जो पेट्रोल पंप के आसपास तैनात रह कर वाहन चालकों को रोकेंगे। वाहन चालकों के फायदे के लिए पुलिस ने यह निर्णय किया है।–जीके दीक्षित, डीएसपी यातायात थाना।-