वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और अटकलें भी चरम पर हैं. सेमीफाइनल के चार दावेदारों में शुमार टीम इंडिया के नाम पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की माने तो टीम इंडिया का रास्ता इतना आसान नहीं होगा. सचिन के मुताबिक 15 फरवरी को एडिलेड में होने वाला मैच बहुत नजदीकी होगा.
तेंदुलकर ने कहा है कि उस दिन दोनों ही टीमें अपना बेस्ट प्रदर्शन करने उतरेंगी ऐसे में टीम इंडिया का रास्ता आसान नहीं होगा. सचिन के मुताबिक अगर वार्म-अप मैचों में पाकिस्तान के प्रदर्शन को गहराई से देखा जाए तो खतरे की घंटी टीम इंडिया के लिए बज रही है, हालांकि सचिन को महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम पर पूरा भरोसा है और वो मानते हैं कि टीम इंडिया कभी भी टूर्नामेंट का रुख बदल सकती है.
सचिन के मुताबिक उपमहाद्वीप की टीमों पर इस बार भी खास नजर रहेगी. श्रीलंका की टीम पिछले काफी समय से न्यूजीलैंड के दौरे पर थी, जिसका उसे पूरा फायदा मिलेगा, कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान जैसे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में खतरनाक साबित होंगे.
सचिन के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को परिस्थियों का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि जिस तरह के विकेट पर उनकी टीमें सारे साल खेलती हैं, वैसी ही परिस्थियों में उन्हें वर्ल्ड कप भी खेलना है. हालांकि सचिन के मुताबिक टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीम दक्षिण अफ्रीका ही है.
भारत के लिए सचिन की सलाह ये है कि खिलाड़ी पहले मैच से ही अपना पूरा दमखम झोंक दे क्योंकि पहली जीत ही आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी. सचिन के मुताबिक पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला तो मुश्किल होगा ही लेकिन दक्षिण अफ्रीका से 22 फरवरी को मेलबर्न में होने वाली भिड़ंत भी बेहद अहम है. भारत दक्षिण अफ्रीका से आजतक वर्ल्डकप में जीत नहीं पाया है. सचिन के मुताबिक इस टीम को आजतक बेहद हल्के में लिया गया है लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका खिताब की प्रबल दावेदार है.

















































