दिल्ली पर फतह करने के बाद लोगों की समस्याएं सुनने के लिए अरविंद केजरीवाल ने जनता दरबार लगाया है. ये जनता दरबार अरविंद केजरीवाल ने गाजियाबाद स्थित अपने कार्यालय पर लगा है. केजरीवाल के जनता दरबार में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे हैं.
दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार लगाने के फैसले की जानकारी के बाद गाजियाबाद पुलिस के पसीने छूट गए हैं. कड़ी सुरक्षा की तैयारी में गाजियाबाद पुलिस के जवान देर रात भी अपने क्षेत्र अधिकारी के साथ जुटे रहे. गाजियाबाद पुलिस ने सुबह होने तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम कर दिए.
क्षेत्राधिकारी अतुल यादव ने कहा कि गाजियाबाद के कौशांबी में जहां जनता दरबार लगना है, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.