नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत पिछले छह महीने में 13.2 करोड़ नये बैंक खाते खोले गये और जमा के रूप में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए.

संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने कहा कि महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘योजना के तहत 13.2 करोड़ नये बैंक खातों, 11.5 करोड़ रूपे डेबिट कार्ड जारी करने और 11,000 करोड़ रुपये जमा राशि के रिकार्ड के साथ इस योजना के अंतर्गत लगभग 100 प्रतिशत कवरेज हो गया है.’’

मुखर्जी ने कहा, ‘‘इस अभूतपूर्व लक्ष्य को छह महीने से कम समय में पूरा कर लिया गया जिससे यह कार्यक्रम विश्व का इस प्रकार का सबसे बड़ा कार्यक्रम बन गया.’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अगस्त में पीएमजेडीवाई शुरू की. बैंकों को प्रत्येक परिवार के कम-से-कम एक व्यक्ति का बैंक खाता खोलने को कहा गया.

इसके तहत सभी खाताधारकों को एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा के साथ रूपे डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं दी गयी हैं.

खाते का छह महीने तक संतोषजनक क्रियान्वयन के बाद परिवार के सदस्य विशेष रूप से महिला सदस्य को 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी दी जाएगी.

By parshv