इमालवा – देश | हवाई यात्रा करवाने वाली एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने ट्रेन टिकट के दाम पर हवाई सफर करने का एक ऑफर फिर से पेश किया है। इस बार कंपनी ने 1699 रुपए की कीमत में हवाई जहाज का सफर करवाने का ऑफर पेश किया है।
इस ऑफर के जरिए देश में सफर करने के लिए 1,699 रुपए में भारत में और विदेशी रूटों पर 3,799 रुपए के टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। यह ऑफर तीन दिनों के लिए खोला जाएगा। स्पाइस जेट से जुड़े अजय सिंह ने बअताया कि यह फैसला कंपनी ने किया है।
इस ऑफर के जरिए 1 मार्च से 20 अप्रैल के बीच के हवाई टिकट बुक करवाएं जा सकेंगे। यह स्कीम 26 फरवरी को बंद हो जाएगी। स्पाइस जेट ने इस साल पांचवी बार यह ऑफर शुरू किया है।
इस साल स्पाइस जेट ने 28 जनवरी को सबसे यह ऑफर शुरू किया था। स्पाइस जेट ने क्लर द स्काई नाम से नया ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के जरिए 1,00,000 टिकट बेचने की योजना है।
स्पाइस जेट के मुख्य कर्मशियल अधिकारी कनेश्वरन अविली ने बताया कि इस ऑफर के जरिए कई लोग पहली बार हवाई यात्रा भी कर सकेंगे।
इस ऑफर के जरिए हैदराबाद-विजयवाड़ा, दिल्ली-देहरादून, गुवाहटी-कोलकता, अहमदाबाद-मुबंई, बैंगलुरू-हैदराबाद, रूट पर ग्राहक 1699 रुपए में यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा दिल्ली से काठमांडू की यात्रा करने के लिए 3,799 रुपए खर्च करने पड़ेगे।