रतलाम। सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक पानी के लिए दौड़ लगाते हैं। दो बार आपसे मिले, काम होता है सही जवाब मिलता है। दोपहर तक पानी की व्यवस्था करते रहें तो कब खाना बनाएं, कब खाएं और कब बच्चों को स्कूल पढ़ने भेजें।
विरियाखेडी़ अयोध्या बस्ती की महिलाओं ने मंगलवार दोपहर करीब 10 मिनट तक महापौर डॉ. सुनीता यार्दे से कुछ ऐसे ही सवाल लोगों ने किए। महापौर समझाती रहीं, मैं अभी नई हूं, दो माह ही हुए हैं, कुछ दिन और दो, आपकी समस्या का हल निकल आएगा। लोग थे कि मानने को तैयार ही नहीं हुए। घटनाक्रम दोपहर 12 बजे का है।
महापौर परिषद सदस्यों के साथ जुलवानिया ट्रेंचिंग ग्राउंड मार्ग पर नई सड़क के निर्माण का भूमिपूजन करने गई थीं। वापसी में विरियाखेडी़ के 50 से अधिक लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली। महापौर ने एक सप्ताह में समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
पार्षद जी आप तो रहने ही दो :
महापौर से लोगों ने सवाल किए तो पार्षद बाबूलाल गरवाल जवाब देने लगे। लोगों ने कहा- आप तो रहने ही दो, वैसे भी आप तो कहते हो मैं इस क्षेत्र से जीता ही नहीं।
” विरियाखेडी़ सहित कई इलाकों में पानी की समस्या है। ट्यूबवेल सफाई, मोटर डालने और टैंकर सप्लाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द समस्या निराकरण किया जाएगा।”- डॉ.सुनीता यार्दे, महापौर।