पिपलौदा / रतलाम । हतनारा में मंगलवार को पुलिस कार्रवाई कामोबाइल से वीडियो बना रहे एक विहिप पदाधिकारी की कांस्टेबल ने पिटाई कर दी और जीप से पिपलौदा थाने ले गया। नाराज लोगों ने थाना घेर लिया और पथराव कर दिया। रास्ता जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। डेढ़ घंटे के हंगामे के बाद एसपी ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया तब मामला शांत हुआ। पथराव में पुलिस जीप के कांच फूट गए।
हतनारा में गणपत राठौड़ की सोयाबीन चोरी हो गई थी। ढाई क्विंटल सोयाबीन निगरानीशुदा बदमाश जमील उर्फ जाड़ा के यहां मिली।
चोरी का माल जब्त करने सुबह 9.30 बजे पिपलौदा थाने से हेड कांस्टेबल दुर्गाशंकर और कांस्टेबल प्रेमसिंह मुनिया पहुंचे थे तभी विहिप के प्रखंड सत्संग प्रमुख महेश पाटीदार (20) नि. हतनारा ने मोबाइल से पुलिस कार्रवाई का वीडियो बना लिया।
इससे नाराज मुनिया ने महेश को पीटा और जीप से थाने ले गया। इससे हतनारा के लोग आक्रोशित हो गए। वे जीप के पीछे-पीछे पिपलौदा थाने पहुंचे और चक्काजाम कर पथराव कर दिया।
जावरा से एसडीएम एस.के. मिश्रा, सीएसपी दीपक शुक्ला, एसडीओपी के.के. व्यास पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। एसडीओपी ने बताया थाने की जीप के कांच और लाइटें फूटी हैं। कांस्टेबल को निलंबित कर दिया तब ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया।

 

By parshv