मुंबई। रोहित शेट्टी जल्द ही शाहरुख खान को लेकर एक और फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं और सुनने में आया है कि इस फिल्म में शाहरुख और अमिताभ बच्चन साथ नज़र आएंगे।

एक सूत्र ने बताया, ‘रोहित ने हाल ही में अमिताभ बच्चन से संपर्क किया और उनके बीच बात फिलहाल चल रही है। वो इस फिल्म को साइन करने के लिए गंभीरता से सोच रहे हैं लेकिन औपचारिक घोषणा के लिए इस हफ्ते तक इंतजार करना होगा।’

इससे पहले खबरें आईं थी कि इस मल्टिस्टारर फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट को भी साइन किया गया है।रणवीर सिंह के नाम को लेकर भी काफी अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन अभी तक एक्टर की तरफ से खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

फिल्म के करीबी सूत्र ने कहा कि फिल्म में कई बड़े सितारों को साइन किया जा सकता है। सूत्र के मुताबिक, ‘अभी सभी के साथ बात चल रही है इसलिए फिल्म निर्माता कुछ नहीं बोल रहे हैं। अभी किसी का भी नाम लेना सिर्फ अटकलबाजी होगा।’

रोहित और बिग बी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

By parshv