रतलाम। जिले में दो दिनों से बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, वहीं रबी फसलों में नुकसान हो रहा है। रविवार रात तेज बारिश से खेतों में खड़ी और काटकर रखी गई फसलें भीग गई। इससे जहां उपज की गुणवत्ता प्रभावित होगी, वहीं उत्पादन भी कम मिलेगी। कई किसानों के मुंह आया निवाला छीन जाएगा।
बेमौसम बारिश से किसान सहित आमजन की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। वर्तमान में ज्यादातर खेतों में रबी फसलें पककर तैयार है, वहीं कुछ किसानों ने कटाई कार्य शुरू कर दिया है। कटी हुई फसलें खलिहानों में पड़ी है। रविवार रात हुई तेज बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सोमवार को भी दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहा।
तापमान में गिरावट
मौसम में बार-बार बदलाव से आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। तीन दिनों से सर्द हवाएं चलने और बारिश होने से लोगों को पुनः गर्म वस्त्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। उधर मौसमी बीमारियां भी तेजी से पांव पसार रही है। शासकीय और निजी अस्पतालों में मरीजों का मेला लगा रहा है। सर्वाधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। मौसम में बदलाव का असर बच्चों व बड़ों की सेहत पर अधिक देखने को मिल रहा है।
जिले में 10 मिमी बारिश
सोमवार सुबह 8 बजे समाप्त हुए बीते चौबीस घंटे के दौरान जिले के विकासखंडों में स्थापित विभिन्ना वर्षामापक केंद्रों में 10 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई। इस दौरान आलोट विकासखंड में 3 मिमी, जावरा में 7 मिमी, पिपलौदा में 14 मिमी, बाजना में 20 मिमी, रतलाम में 7.8 मिमी व सैलाना विकासखंड में 8 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

















































