नई दिल्ली। एमएमटीसी-पैम्प, भारतीय सोने का सिक्का बनाने के लिए सरकार के साथ भागीदार के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की है। एमएमटीसी-पैम्प के एमडी, राजेश खोसला ने कहा कि “हम भारतीय सोने का सिक्का बानाने के सरकार सरकार के फैसले से खुश हैं”। एमएमटीसी लिमिटेड, भारत सरकार का उपक्रम और पैम्प स्विट्जरलैंड की कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है एमएमटीसी-पैम्प।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2015-16 में घोषणा की है कि अशोक चक्र अंकित वाले भारतीय सोने के सिक्का बनाया जाएगा। इससे देश में सोने के सिक्कों की उपलब्धता बढ़ेगी, साथ ही सोने के रिसाइकिल होने में मदद करेगा। जेटली के मुताबिक इससे सोने का आयात भी घटेगा।
खोसला ने कहा कि बजट 2015-16 गोल्ड रिफाइनिंग उद्योग के उम्मीद के मुताबिक है और इससे मेक इन इंडिया को सफल बनाने में सहायता करेगा।
वित्त मंत्री ने गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम बनाने की घोषणा की है, इससे देश में पड़े 20,000 टन सोना का इस्तेमाल हो पाएगा। जिसके कारण सोने की निर्भरता आयात से घटेगा।
गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के तहत सरकार की कोशिश घर ट्रस्ट और मंदिरों में एकत्र सोने को बाजार में लाने की है। इससे सरकार लॉकर में पड़े सोने पर निवेशकों को ब्याज देगी वहीं दूसरी ओर इसी सोने को ज्वैलर्स को एक निश्चित इंस्ट्रेट पर उधार देगी। जिससे एक ओर सोने के आयात पर लगाम लगेगी, वहीं दूसरी ओर ज्वैलर्स के लिए बाजार में सोने की उपलब्धता बढ़ेगी।

 

By parshv