तीन बार दौरा टलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोंगालिया आने का कार्यक्रम तय हो गया है। वे 5 मार्च को दोपहर 12 बजे जिले के पुनासा विकासखंड में दोंगालिया स्थित श्री सिंगाजी थर्मल पॉवर को लोकार्पित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए शासन-प्रशासन करीब एक माह से तैयारियों में व्यस्त है। कार्यक्रम तय होते ही थर्मल पॉवर प्लांट सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शनिवार को एडीजी इंटलिजेंस ने थर्मल पॉवर स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया। इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी और इंटलिजेंस के अधिकारी भी यहां पहुंचने लगे हैं।

श्री सिंगाजी थर्मल पॉवर की पहली इकाई का लोकार्पण और दूसरी इकाई के भूमिपूजन के लिए प्रस्तावित प्रधानमंत्री श्री मोदी का कार्यक्रम अंततः तय हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से गुरुवार सुबह करीब 11.15 बजे इंदौर आएंगे। यहां से दोंगालिया स्थित सिंगाजी पॉवर प्लांट हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे।

श्री मोदी का इसके पूर्व तीन बार जिले के दौरे पर आने का संभावित कार्यक्रम बना लेकिन ऐन मौके पर टलता रहा। सबसे पहले श्री मोदी के दिसंबर के पहले सप्ताह में आने की सुगबुगाहट थी लेकिन पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने से कार्यक्रम टल गया। इसके बाद हाल ही में 25 फरवरी और 1 मार्च को आने की संभावना जताई गई। इसके चलते थर्मल पॉवर प्लांट में तीन हेलीपेड, पंडाल और भव्य मंच का निर्माण के साथ ही प्लांट तक पहुंचने वाले मार्गों का कायाकल्प किया गया।

इतना ही नहीं पीएम के आने की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के मुख्य सचिव एंटोनी डिसा एवं डीजीपी सुरेद्रसिंह सहित अन्य अधिकारी दोंगालिया का दौरा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों पर ही करोड़ों खर्च हो चुके हैं। संसद के बजट सत्र को देखते हुए फिलहाल प्रधानमंत्री के आने की संभावनाएं काफी कम लग रही थी। इसके चलते यहां लगा टेंट निकालने का काम भी शुरू हो गया था। पीएमओ से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल होने की सूचना के बाद प्रशासन फिर तैयारियों में जुट गया है। नए सिरे से सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। कार्यक्रम होने तक अधिकारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार जिले के दौरे पर आने से भाजपा ने भी संगठन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री के आने की तिथि तय होने के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर पंडाल लगाने का काम फिर शुरू हो गया है। शनिवार को एडीजीपी सरबजीतसिंह ने आला अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था, मंच, बैठक तथा पार्किंग व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों की बैठक ली। परियोजना स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक महेंद्रसिंह सिकरवार ने बताया कि प्रधानमंत्री के आने की अधिकृत सूचना पहली बार मिली है। अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम का इंतजार है।

By parshv