विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर पूजा अर्चना की। करीब 15 मिनट रुकने के बाद वे रवाना हो गए।
बाढ़ वाले गणेश मंदिर में पांच दिन से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा है जिसका आज अंतिम दिन है। मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर सुबह करीब नौ बजे विदिशा पहुंचे थे। उन्होंने वहां पहुंचकर गणेश मंदिर में पूजा की और इसके बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खंडवा में सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट की इकाइयों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे।