मुंबई। आजकल बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ से हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है। सबका सवाल है कि आखिर जैकी अपने प्रतिभाशाली बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ काम कब करेंगे। जैकी ने इस सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि अच्छी स्क्रिप्ट मिलते ही वो टाइगर के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘एक पिता के तौर पर मुझे अपने बेटे पर गर्व है। वो सचमुच अच्छा काम कर रहा है। लोग हमारे पास आते हैं और अक्सर यही सवाल पूछते हैं कि आप दोनों पर्दे पर साथ कब दिखाई देंगे।’
जैकी ने कहा, ‘हम दोनों किसी अच्छी स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं। जैसे ही अच्छी स्क्रिप्ट मिलेगी, हम साथ काम करेंगे।’ जैकी ने कहा कि टाइगर के साथ काम करना मेरी तमन्ना है। फराह खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के बाद फिलहाल जैकी केसी बोकाड़िया की ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के प्रमोशन में बिजी हैं।