हैमिल्टन. वर्ल्ड कप के 34वें मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की। ओपनर शिखर धवन इस मैच के हीरो रहे। उन्होंने 85 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली। शतकीय पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। जब उनसे इस पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनीको दिया। धवन ने कहा कि धोनी की वजह से ही वे फॉर्म में लौट सका।
धवन ने कहा, “धोनी ने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। वे बहुत अच्छे कप्तान हैं और हमेशा भरोसा रखने वाली बातें करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में करीब दो महीने बिताने के कारण मैं और अन्य खिलाड़ी यहां के माहौल में ढल चुके हैं। यहां की परिस्थितयों को समझ चुके हैं।” आयरलैंड के खिलाफ खेली गई पारी के बारे में धवन ने कहा, “मैंने काफी एन्जॉय किया। गेंद आसानी से मेरे बैट पर आ रही थी। मैंने जहां चाहा, वहीं शॉट खेला। मैं बॉलर्स के माइंड को आसानी से पढ़ सकता हूं।” धवन से जब इस पारी के लिए मार्किंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं हमेशा खुद को 10 में से 10 अंक ही देता हूं। उससे कम मुझे मंजूर नहीं।”
टीम गेम, इसलिए टीम की जीत : धोनी
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार पांचवीं जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। मैच खत्म होने के बाद धोनी ने कहा, “इस वर्ल्ड कप में हमें जो भी जीत मिल रही है, वह एक यूनिट की तरह खेलने का ही नतीजा है।” जब उनसे लगातार पांच मैचों में विरोधियों को ऑल आउट करने के रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “किसी ने मुझे इस बारे में बताया था। इस रिकॉर्ड पर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। इस रिकॉर्ड का साफ मतलब है कि हमारे गेंदबाज काफी अच्छा काम कर रहे हैं। सिर्फ तीन तेज गेंदबाज ही नहीं, हमारे स्पिनर्स भी अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। यहां तक कि जब हमने अपने पार्ट टाइमर को भी यूज किया तो उन्होंने भी हमें सफलता दिलाई।”
शिखर की तारीफ की
शिखर धवन और रोहित शर्मा की बैटिंग की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा, “मेरे हिसाब से दोनों ने काफी अच्छी बैटिंग की। पिच बैटिंग के लिए बहुत आसान नहीं थी, क्योंकि गेंद रुक-रुककर आ रही थी। ऐसे में दोनों बैट्समैन ने सूझ-बूझ के साथ काफी आराम से बैटिंग की।” धवन की बैटिंग की तरीफ करते हुए धोनी ने कहा, “उन्हें रन बनाते हुए देखना अच्छा लगा। उन्होंने अच्छे शॉट्स लगाए।”
विरोधी भीअश्विन के कायल हुए
आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने कहा, “इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला। हम 15-20 रन और बनाने की क्षमता रखते थे, लेकिन हम उसमें कामयाब नहीं हो पाए। इसका मुझे अफसोस है, लेकिन जिस तरह से भारतीय बैट्समैन ने बैटिंग की, उनके सामने ये स्कोर भी कम हो जाते। अश्विन ने काफी अच्छी बॉलिंग की। उन्होंने पेस का अच्छा मिश्रण किया।” पोर्टरफील्ड ने इस मैच में 67 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।