कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी विन2 लॉन्च कर दिया है. 4.5 इंच स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन 4G को सपोर्ट करता है. इसके रियर में 5एमपी का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है और फ्रंट में 2एमपी का.
इसमें 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज और 2000 एमएएच बैटरी है. इसमें डिजिटल टीवी की भी व्यवस्था है. यह फोन अभी ब्राजील में उतारा गया है और कुछ दिनों बाद भारत में पेश होगा.
सैमसंग गैलेक्सी विन 2की खास बातें
* स्क्रीनः 4.5 इंच 800×480 पिक्सल, टीएफटी डिस्पले
* प्रोसेसरः 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
* रैमः 1जीबी, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी स्लॉट
* ओएसः एंड्रॉयड किटकैट
* कैमराः रियर 5एमपी ऑटो फोकस, एलईडी फ्लैश, 720 पी एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग
* सिमः डुअल सिम
* मोटाईः 8.8 मिमी, वज़न 130 ग्राम
* अन्य फीचरः 4जी, एलटीई, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
* बैटरीः 2,000 एमएएच
* कीमतः 249 डॉलर (लगभग 15,553 रुपये)