इंदौर। उफ ! इतना गंदा है इंदौर इससे अच्छा तो ग्वालियर है। यह बात प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में फैली गंदगी को देखकर कही। गुरुवार को पोलोग्राउंड, सांवेर रोड, हर्बल पार्क, नमकीन क्लस्टर आदि औद्योगिक क्षेत्रों की स्थिति जानने के लिए मंत्री ने दौरा किया। इस दौरान सांवेर रोड और पोलोग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र में फैली गंदगी को देखकर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी होने के बावजूद यहां इतनी गंदगी क्यों है ?

गुरुवार दोपहर में होटल रेडिसन में हुई बैठक में उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने संभागायुक्त संजय दुबे को औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई के लिए पीपीपी के तहत योजना तैयार करने को कहा। साथ ही सुझाव दिया की कचरा उठाने के लिए किसी प्राइवेट एजेंसी को नियुक्त किया जा सकता है, जिसके बदले में उद्योगों से शुल्क वसूला जाए।

वहीं सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित इन्फ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) पर भी जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए। ईटीपी के तहत औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ रुपए से पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसके द्वारा उद्योगों से निकलने वाली गंदगी सीधे ईटीपी में जाएगी। – नप्र

विधायकों की सफाई

इंदौर तो काफी साफ-सुथरा है। हो सकता है कि उद्योगमंत्री जिन स्थानों पर गई हों वहां अधिक गंदगी हो।स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा है। – राजेश सोनकर, विधायक, सांवेर

मुझे ऐसा नहीं लगता। यदि उन्हें यह लगा है तो हमारी नई परिषद निगम में आई है, हम सब मिलकर अपने शहर को स्वच्छ बनाएंगे। – मनोज पटेल, विधायक, देपालपुर

ये उद्योग मंत्री के व्यक्तिगत विचार हैं। हम तो अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। शहर को स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। – सुदर्शन गुप्ता, विधायक-1

सफाई को लेकर सब जगह अच्छा काम हो रहा है। इंदौर को लेकर यशोधरा जी के बयान की मुझे जानकारी नही है। – रमेश मेंदोला, विधायक-2

इंदौर को तो अभी स्वच्छता का पुरस्कार मिला है और इंदौर सफाई में ग्वालियर से आगे है। जो कमी रह गई है उसे निश्चित रूप से दूर किया जाएगा।

– महेन्द्र हार्डिया, विधायक -5

यशोधरा राजे बिल्कुल सही बात बोलकर गई हैं। इंदौर हमारा शहर है और इसे साफ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम के साथ ही प्रत्येक नागरिक की भी है।

-जीतू पटवारी, विधायक, राऊ

 

By parshv