मेलबर्न। क्रिकेट विश्व कप में समूह दौर की समाप्ति के बाद अब भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने तोहफा दिया है। सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों को उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ ठहरने का मौका मिलेगा।
सोमवार को भारतीय टीम से पहले ही ओपनर शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी टीम होटल पहुंच गई थीं। हालांकि वे मेलबोर्न में ही रहती हैं, लेकिन विश्व कप के दौरान शिखर के साथ यात्रा नहीं कर रही थीं।
स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी और टेलिविजन प्रेजेंटर मयंती लैंगर ने भी सोमवार को टीम के मेलबोर्न आने के कुछ ही देर बाद टीम होटेल में चेकइन किया। मयंती भी टीवी शो के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले से ही हैं, लेकिन पिछले दिनों वह टीम होटेल में नहीं रह रही थीं।
नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिसंबर के तीसरे सप्ताह से जनवरी के पहले सप्ताह तक अपनी पत्नियों और महिला मित्रों को साथ रखने की छूट थी। वह छूट भी बीसीसीआई ने दी थी और उनका खर्च भी वहन किया था।
हालांकि त्रिकोणीय वन-डे सीरिज शुरू होने के बाद क्रिकेटरों को पत्नी और गर्लफ्रेंड को वापस स्वदेश भेजने के आदेश दे दिए गए थे। वैसे बीसीसीआई ने कहा था कि यदि टीम विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी तो वह इस मामले में अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेंगा।