मुंबई। वर्ल्ड कप 2015 में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के कमेंट्री करने के बाद रणबीर कपूर ने भी कमेंट्री करने के वालो की लिस्ट में शुमार हो गए। रणबीर ने गुरूवार को मेलबर्न ग्राउंड में भारत और बांग्लादेश के क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान कमेंट्री की। रणबीर कपूर ने हिंदी में शोएब अख्तर और आकाश चोपड़ा के साथ लाइव कमेंट्री की।

रोहित शर्मा के चौका जड़ने पर रणबीर ने कहा, शानदार चौका… बहुत ही शानदार शॉट। ये लाइनें बोलने के बाद रणबीर ने कहा, यह उनकी फेवरेट लाइन है जिसे वह बोलना चाहते थे।

कमेंट्री के दौरान रणबीर कपूर ने वर्ल्ड कप 2011 की यादें साझा की। उन्होंने कहा, जब इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला जीता था जब मुंबई सड़कों पर उतर आया था। वैसा जश्न मैनें आज तक नहीं देखा। मैच के साथ रणबीर कपूर स्टारर “बॉम्बे वेलवेट” का ट्रेलर जारी किया गया।

गौरतलब है कि बिग बी ने भारत-पाक मैच के दौरान कमेंट्री की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म “शमिताभ” को प्रमोट किया था।

By parshv