रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुक्रवार को रीवा में घोषणा करते हुए कहा कि जहां-जहां फसल को ओला से नुकसान हुआ है। वहां किसानों की कुर्की स्थगित रहेगी।

सुबह 10.20 बजे सीएम शिवराज सिंह चुरहटा हवाई पट्टी पहुंचे। यहां पहुंचे किसानों से सीएम ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद श्री सिंह रायपुर कर्चुलियान के पहाड़िया गांव पहुंचे। यहां उन्होंने रज्जू केवट, सूर्यदीन प्रजापति सहित अनेक किसानों के खेतों में पहुंचकर फसल नुकसान का मुआयना किया।

इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस खेत में 50 फीसदी नुकसान हुआ है उसे 100 फीसदी माना जाएगा। वहां की वसूली स्थगित रखी जाएगी। इसके अलावा जिन किसानों को कुर्की के नोटिस थमाए गए हैं उनकी कुर्की अगली फसल तक स्थगित रखी जाएगी।

इस दौरान उनके साथ खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ला, विधायक नीलम मिश्रा, कमिश्नर, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके बाद सीएम जिले के अतरेला के लिए रवाना हो गए।

By parshv