भोपाल। ओला और बारिश से किसानों के हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा के सामने पुतला दहन किया। वहीं भीतर कांग्रेस विधायकों की भूख हड़ताल जारी है।

प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर आज दोपहर में पूरे राज्य के जिला और ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम था और भोपाल में विधानसभा के मुख्य द्वार के सामने जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पीसी शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुनाल चौधरी, पार्षद योगेंद्र गुड्डू चौहान आदि ने पुतला दहन कर किसानों संबंधी नौ सूत्रीय मांगों को पूरा करने की राज्य सरकार से मांग की है।

By parshv