रतलाम। करीब 2083 करोड़ रुपए की रतलाम-बांसवाड़ा-डूंगरपुर रेल परियोजना के लिए पहली बार रेल मंत्रालय ने एक साथ 58.25 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। इस राशि से करीब 163 किमी लंबे छोटा सरवन से शिवगढ़ स्टेशन के रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए कार्य किए जाएंगे। राशि उत्तर पश्चिम रेलवे को मिल गई है। योजना के लिए बारी-बारी से गुजरात, मध्यप्रदेश व राजस्थान के सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर हस्तक्षेप का आग्रह किया था।

जून 2008 में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने इस योजना की आधारशिला रखी थी, हालाकि मामले के जानकारों का कहना है कि 1976 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गंाधी ने भी इस योजना को मंजूरी दी थी। बाद में यह योजना कागजों से आगे नहीं बढ़ पाई। इस योजना को वर्ष 2016 में पूरा होना है, लेकिन टूकड़ों-टूकड़ों में मिल रही राशि की वजह से इसकी लागत बढ़ रही है व समय भी आगे बढ़ता जा रहा है।

जून में होगा काम शुरू
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सूत्रों के अनुसार राशि जारी होने के बादअगले माह निविदा होगी। इसके बाद मई माह में निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी। करीब 177 किमी लंबी इस रेल परियोजना के लिए जो टेंडर निकलेंगे उससे 168 किमी लंबे रेल मार्ग का निर्माण होगा। शेष कार्यो में स्टेशन पर यात्री सुविधा करना आदि आगे के समय में होगा।

होना है यह निर्माण कार्य
छोटी-सरवन से शिवगढ तक आरसीसी बॉक्स, ब्रिज, दिवार, ड्रेन, नालियां, मिट्टी की कटाई, भराई, पुल निर्माण, रिटेनिंग वॉल आदि निर्माण कार्य होगा। सबसे महत्वपूर्ण कार्य छोटी सरवन से शिवगढ़ तक के पहाड़ी क्षेत्र को काटना व रेल मार्ग बनाने का होगा। इसके अलावा बारिया या अन्य समय में पहाडियों से चट्टान खिसके नहीं व रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान न हो इसके लिए भी कार्य करना होगा।

जल्द हो पूरा यह प्रयास
उक्त रेल परियोजान के लिए 58.25 करोड़ रुपए की राशि मिली है। निर्माण कार्य के लिए निविदा आगामी माह में निकलेगी व जून तक कार्य की शुरुआत होकर एक वर्ष में इसको पूरा किया जाए, यह प्रयास होगा।
-वीके खेड़ा, मुख्य इंजीनियर, निर्माण शाखा, उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर

By parshv