हिट एंड रन मामले में सोमवार को सलमान खान के ड्राइवर ने कोर्ट में बयान दिया. जज के सामने ड्राइवर ने कहा, ‘दुर्घटना की रात मैं गाड़ी चला रहा था.’ इससे पहले शुक्रवार को सलमान खान ने भी जज के सामने कहा था कि गाड़ी ड्राइवर चला रहा था.
आपको बता दें कि सलमान खान 2002 के हिट एंड रन मामले में शुक्रवार को पहली बार कठघरे में खड़े हुए. उन्होंने पेशी के दौरान अपने बचाव में दलील देने के साथ ही उन हालातों के बारे में बताया, जिसमें दुर्घटना हुई थी.
सलमान खान ने जज के सामने कहा था कि वारदात की रात वो गाड़ी नहीं चला रहे थे. गाड़ी उनका ड्राइवर अशोक चला रहा था. उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि उस रात उनके ड्राइवर ने शराब नहीं पी थी.
सलमान खान ने बताया कि उस रात गाड़ी में तीन नहीं चार लोग थे. उन्होंने कहा कि गाड़ी ड्राइवर चला रहा था और वो ड्राइवर की साथ की सीट पर बैठे थे. उसके पीछे गायक कमाल खान और पुलिस कांस्टेबल रविन्द्र पाटिल बैठे थे.