हिट एंड रन मामले में आज सुपरस्टार सलमान खान की मुंबई के सेशन कोर्ट में सुनवाई है. सलमान कोर्ट में पहुंच चुके हैं. इससे पहले सरकारी वकील ने सलमान के ड्राइवर अशोक सिंह के बयान पर सवाल उठाए हैं.
सरकारी वकील ने कहा कि अशोक सिंह झूठा गवाह था, वह सिर्फ आरोपी को बचाने के लिए अदालत में आया था. सरकारी पक्ष ने बुधवार को अपनी आखिरी जिरह शुरू की थी लेकिन सलमान कोर्ट नहीं पहुंचे थे, जिस पर सरकारी वकील ने ऐतराज भी जताया. पिछले महीने सलमान के ड्राइवर ने जज के सामने कहा था कि, दुर्घटना की रात वह गाड़ी चला रहा था. इससे पहले सलमान खान ने भी जज के सामने कहा था कि गाड़ी ड्राइवर चला रहा था.
28 सितंबर 2002 को नशे की हालत में उपनगर बांद्रा में एक बेकरी में अपनी लैंडक्रूजर गाड़ी को घुसा देने के आरोपीसलमान खान ने पिछले महीने अदालत को बताया था कि उनका ड्राइवर अशोक सिंह कार चला रहा था. यह पहला मौका था जब सलमान खान ने यह खुलासा किया था. 42 वर्षीय अशोक सिंह 30 मार्च को बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर हाजिर हुए और सलमान खान के बयान से पूरी तरह मिलता जुलता बयान दिया था.
आज इस मामले की आगे की कार्यवाही के चलते सलमान से पूछताछ की जाएगी.