मोबाइल मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप को अपनाने के एक वर्ष बाद फेसबुक ने एंड्रायड ऐप के लिए नये फीचर को टेस्‍ट करना शुरू किया है जो वॉट्सऐप से जुड़ने का पहला कदम है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ने वॉट्सऐप आइकन के साथ सेंड बटन को जोड़ा है जो प्रत्‍येक स्‍टेटस अपडेट के साथ स्‍टेटस एक्‍शन बटन के तौर पर दिखेगा।

एंड्रायड ऐप के लिए फेसबुक के नये वर्जन में कुछ यूजर्स के लिए दायीं तरफ (बायें से दायें भाषाओं के लिए) नया बटन दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, टीम इस इंटीग्रेशन प्रोजेक्‍ट में जुटी हुई है, जो फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप के बीच मैसेज भेजने की सुविधा मुहैया कराएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जहां दो प्‍लेटफार्म को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।

अभी पिछले दिनों वॉट्सऐप ने कहा था कि प्रति माह इसके 700 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, और इसे फेसबुक ने गत वर्ष के फरवरी माह में 20 बिलियन डॉलर की कीमत पर खरीदा था। फेसबुक मैसेंजर पर अभी 600 मिलियन प्रति माह एक्टिव यूजर्स हैं।

By parshv