मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भोपाल की हिन्दी की प्राध्यापक डॉ. प्रतिमा यादव द्वारा लिखित पुस्तक ‘पिछड़े वर्ग द्वारा हिन्दी साहित्य सृजन” का विमोचन किया।
पुस्तक में लेखिका ने अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित भोपाल संभाग के जिलों के साहित्यकारों की रचनाओं का समीक्षात्मक संकलन प्रस्तुत किया है।