कोलकाता। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के 20 सालों तक जासूसी कराने संबंधी खुलासे के बाद बोस के वंशजों ने नेहरू का भारत रत्न वापस लेने की मांग की है।
सोमवार को बोस परिवार के प्रवक्ता व नेताजी के प्रपौत्र चंद्र कुमार बोस ने कहा कि नेहरू के चरित्र का खुलासा होने के बाद पूर्व पीएम देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लायक नहीं हैं।
चंद्र बोस ने कहा कि देशवासियों की मांग है कि नेहरू को दिया गया भारत रत्न उनसे छीन लिया जाए। केंद्र सरकार को इस बाबत तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि लेखक व शोधकर्ता अनुज धर को नेशनल आरकाइव्स से नेताजी से संबंधित आइबी की कुछ गोपनीय फाइलें हाथ लगीं।
इसके बाद खुलासा हुआ कि नेहरू ने लगातार 20 वर्षों तक नेताजी के दो भतीजे शिशिर कुमार बोस व अमिय नाथ बोस सहित उनके परिजनों की जासूसी कराई थी। इसके बाद से नेताजी के परिजन इन गोपनीय फाइलों के खुलासे की मांग कर रहे थे।