रतलाम। एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष सैयद वुसत जैदी को शुक्रवार शाम मोटरसाइकल सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश दो बत्ती चौराहे से घोड़ा चौराहा व टीआईटी रोड होकर भाग निकले।
जैदी के छोटे भाई व एक अन्य युवक ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। गोली चलने की खबर से शहर में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में जमा हो गए।
प्राथमिक उपचार के बाद जैदी को इंदौर रैफर किया गया। डॉक्टर ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। इस बीच आरोपियों के सैलाना में पकड़े जाने की चर्चा भी चलती रही।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस की पूर्व पार्षद शहनाज जैदी व समाजसेवी मर्सरत जैदी के बड़े बेटे वुसत जैदी दो बत्ती स्थित अपने पिता की मेडिकल दुकान पर बैठते हैं। उनकी एक मेडिकल की दुकान बाल चिकित्सालय के पास एक निजी अस्पताल परिसर में भी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वुसत शाम करीब 6.24 बजे फ्रीगंज स्थित निवास से दो बत्ती चौराहे की तरफ पैदल आ रहे थे। वे एसबीआई के एटीएम के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से काले रंग की मोटरसाइकल पर सवार दो युवक आए।
बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था और पीछे बैठे व्यक्ति ने चेहरे पर रुमाल बांधे लाल रंग का हेट पहन रखा था। एटीएम केंद्र के समीप श्री जैदी पर फायर किया, गोली उनकी पीठ पर लगी और वे घायल होकर नीचे गिर गए। गोली चलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई और कुछ देर बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।
भाई व एक अन्य युवक ने किया पीछा
वुसत के छोटे भाई सरवत जैदी बुलेट पर पीछे आ रहे थे, उन्होंने देखा की उनके भाई को गोली मारकर दो युवक मोटरसाइकल पर भाग रहे हैं। उन्होंने हमलावरों का घोड़ा चौराहे तक पीछा किया। घोड़ा चौराहे पर खड़े युवक इब्राहिम स्टेशनवाला को उन्होंने हमलावरों का पीछा करने के लिए कहा। इब्राहिम ने बताया कि उसने टीआईटी रोड कार्नर तक हमलावरों का पीछा किया। सामने एक वाहन आने पर हमलावर टीआईटी रोड की तरफ भाग निकले और वह वापस लौट आया।
कम्पाउंडर के लिए चिल्लाते रहे लोग
घायल के साथ एक कम्पाउंडर को जाना था लेकिन काफी देर तक कम्पाउंडर नहीं पहुंचा। बगैर कम्पाउंडर के ही पुलिस चौकी के पास से एम्बुलेंस रवाना हो गई। इसी बीच लोग चिल्लाए कम्पाउंडर नहीं है। जेल रोड की तरफ अस्पताल बगीचे के पास गाड़ी रुकवाई गई। इसी बीच सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने एक कंपाउंडर को बुलवाकर तत्काल गाड़ी में बिठवाया।
कोई विवाद नहीं फिर क्यों मारी गोली
वुसत जैदी राजनीतिक परिवार से उनकी मां नगर निगम की पहली परिषद (1994-1999) में कांग्रेस की पार्षद रही है। वुसत छात्र राजनीति करते हैं। वे मार्च 2015 तक एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे। बताया जाता है कि वुसत का कभी किसी से कोई विवाद नहीं रहा। लोग पूछते रहे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। पुलिस हर बिंदु पर तफ्तीश कर रही है।
रोते हुए मां ने कहा- मेरा बेटा कैसा है
वुसत को गोली मारने की खबर शहर में तेजी से फैली। कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। उनकी मां व अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंचे। माता-पिता रोने लगे।
मां आई तब तक वुसत को एक्सरे रूम में ले जाया जा चुका था। भीड़ ज्यादा होने से रूम का गेट लगा दिया था। रोते हुए मां ने कहा मेरा बेटा कैसा है। एक्सरे के बाद वुसत को एम्बुलेंस में लाकर लेटा दिया। इसी बीच वुसत के पिता आ गए तो मां उनके गले लगकर रोने लगी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हमलावर
सूचना मिलने पर सीएसपी प्रशांत चौबे, स्टेशन रोड टीआई राजेशसिंह चौहान व अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पास स्थित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। कैमरे में 6.28 बजे वुसत पैदल और उनके पीछे बाइक पर दो संदिग्ध युवक जाते दिखाई दे रहे हैं।
हेलमेट व टोपी पहने युवक धीरे-धीरे वुसत के पीछे चलते रहे। कुछ पल बाद गोली चलने की आवाज आई और वुसत नीचे गिरा दिखाई दिया। एटीएम के आसपास खड़े कुछ युवक उसे उठाने दौड़े।
शहर में अलर्ट, नाकाबंदी
सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर व जिला अस्पताल पहुंचा। घटनास्थल पर लोगों से जानकारी लेकर पुलिस ने शहर के सभी मार्गों पर नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की। घटना के बाद में शहर में अलर्ट जारी हो गया।
चौराहों-चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उधर सैलाना मार्ग पर दो संदिग्धों के पकड़े जाने की चर्चा तेजी से चली। एसपी डॉ. आशीष ने मीडिया को बताया कि हमलावर हाथ नहीं आए हैं। नाकाबंदी कराकर उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस की मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल
दो बत्ती चौराहा और आसपास का इलाका काफी व्यस्त रहता है। इसके अलावा यहां अमूमन पुलिस चेकिंग भी चलती है। मगर इन सबके बावजूद शाम को दो बदमाश आए और एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष को गोली मारकर फरार हो गए। इस पूरी घटना ने पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस हेलमेट और गाड़ी के कागजात चेकिंग के लिए मुहिम छेड़ती है। मगर संदिग्धों की सर्चिंग के नाम पर कुछ नहीं होता। इसका फायदा बदमाश उठा रहे हैं।
बता दें कि जिले में पिछले एक साल में कई गोलीकांड हुए हैं। बदमाश खुलेआम पिस्टल और अन्य हथियार लेकर वारदातों को अंजाम दे जाते हैं और पुलिस के हाथ नहीं आते। शुक्रवार शाम हुई वारदात से नागरिकों में खौफ और आक्रोश है।
कांग्रेस आज ज्ञापन देगी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा (मामा) ने बताया कि एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष वुसत जैदी को गोली मारने की घटना के विरोध व हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार दोपहर 1 बजे एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेसजनों से समय पर कोर्ट चौराहे पर उपस्थित होने की अपील की है।
खतरे से बाहर
एक्सरे रूम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र शर्मा ने भी पहुंचकर वुसत का चेकअप किया। उन्होंने बताया कि गोली गुर्दे में लगती हुई रीड की हड्डी में जा फंसी है। प्रारंभिक तौर पर वुसत की हालत खतरे से बाहर है। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे इंदौर रैफर किया गया है।