आप अक्सर अपने इनबॉक्स में ढ़ेरों इमेल देखकर खींझ जाते होंगे कि क्या करें और कहां तक इन्हें डिलीट करते जाएं। स्पैम और जंक मेल ने दिमाग खराब कर रखा है। ज्यादा गुस्सा तब आता है जब इनकी वजह से मेमोरी इतनी फुल हो जाती है कि आपका फोन ही काम करना बंद कर देता है या फिर अगर कोई महत्वपूर्ण मेल भेजनी हो तो समस्या आती है। खैर अब परेशान मत होइएं एप्स और वेब सर्विसेज है इसके निदान के लिए। बस निम्नलिखित बातों का रखें ध्यान और अपनी इमेल को व्यवस्थित तरीके से मैनेज करिए:
1. जीमेल का इनबॉक्स एप आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है इसके साथ आप अकाउंट को कैटेगिरी के अनुसार मैनेज कर सकते हैं। इसमें बहुत से ग्रुप बने हैं जैसे सोशल, ट्रैवल, फाइनेंस, अपडेट्स, फोरम्स और प्रोमोज इत्यादि। मान लीजिए कोई भी सोशल साइट से मेल आयी है जैसे कि फेसबुक या लिंक्डइन तो वह अपने आप सोशल कैटेगिरी में चली जाएंगी और आप जो काम की न हो उसे वहां से डिलीट कर दें। यदि इस एप को इंस्टॉल करना चाहते है तो गुगल.को.इन.इनबॉक्स पर जाना होगा ।
2. अगर बहुत सारे अकाउंट है तो आप क्लाउड मैजिक एप का प्रयोग करके इन्हें मैनेज कर सकते हैं। आप जीमेल, आइक्लाउड, आउटलुक, याहू और आइएमएपी अकाउंट्स पर एक सिंगल एप के द्वारा एक्सेस कर सकते हैं। सभी अकाउंट्स को इस एप के द्वारा पर्सनलाइज भी कर सकते है इसके लिए आप स्वंय के सिग्नेचर कलर और नोटिफिकेशन साउंड आदि खुद सेट कर सकते हैं। यह एप पासवर्ड प्रोटेक्टेड है।
Delete
3. बहुत बार आप अनजान जगहो जैसे फॉर्म फिल करते समय, स्पैमर को या फिर किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपना आइडी शेयर कर देते है और फिर परेशान होते हैं लेकिन मेलड्रॉप पर आप अस्थायी आईडी बनाएं और अपने निजी अकाउंट के इनबॉक्स को स्पैम से बचाएं। मेलड्राप बहुत सरल है। यह अटैचमैंट नहीं लेता और हर 24 घंटे में इनबॉक्स को क्लियर करके स्पैम को भी फिल्टर कर देता है।
4. आप बहुत सारे ईमेल अकाउंट्स में कन्फ्यूज हो गए है तो डाटा स्टोरेज के लिए ड्रॉपबॉक्स, बॉक्स या फिर बॉक्सर का प्रयोग कर सकते हैं।इसकी हेल्प से आप अपने हर अकाउंट को सिग्नेचर और कलर के साथ अपने तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं।यह एप आपको केवल एओएल, जीमेल, आइक्लाउड, आउटलुक या फिर याहू पर सिर्फ एक ईमेल अकाउंट बनाने की सुविधा देता है।