नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आइपीसी) के बाद युवा मामले व खेल मंत्रालय ने भी भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआइ) को बुधवार को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पीसीआइ को भेजे गए मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 20 से 22 मार्च को आयोजित हुई 15वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के खराब प्रबंधन और व्यवहार की बहुत सी गंभीर शिकायतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की जांच में इस मामले की सभी तकनीकी, प्रशासनिक और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मामलों की शिकायतें सही पाई गई। पीसीआइ ने मान्यता की सेवा और शर्तों के साथ-साथ अपने स्वयं के प्रावधानों का भी उल्लंघन किया है।

भारत सरकार ने देश में शारीरिक रूप से विकलांग खिलाड़ियों के बीच खेलों के प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रीय खेल संघ के तौर पर पीसीआइ को नवंबर-2011 में मान्यता दी थी। इसके साथ ही खेल मंत्रालय ने आइपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेवियर गोंजालेज को पत्र लिखकर भारत में पैरा खेलों को चलाने के लिए एक तदर्थ समिति बनाने के लिए कहा है।

By parshv