रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के दाैरे पर जायेंगे। इस दौरे के दौरान मोदी करीब 24 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी दो योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम का रायपुर दौरा आंधी-तूफान की वजह से रद्द हो गया है और मोदी अब सीधे नक्सलियों के गढ़ दंतेवाड़ा जायेंगे। रायपुर में मोदी के लिए बन रहा मंच गिर जाने से करीब 55 लोग जख्मी हो गये हैं।
पीएम के दंतेवाड़ा दौरे की सबसे दिलचस्प बात ये है कि करीब 30 साल बाद देश का काेई प्रधानमंत्री नक्सली प्रभावित दंतेवाड़ा के दौरे पर जा रहा है। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आधा दर्जन कार्यकमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे का विरोध भी हो रहा है। नक्सलियों और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के इस दौरे का विरोध करना शुरू कर दिया गया है।
दो बड़ी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री इस दौरे के दौरान छत्तीसगढ के बस्तर जिले में स्थित दंतेवाड़ा के डिलमिल गांव में एक स्टील प्लांट का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद मोदी रावघाट से जगदलपुर के बीच बनी 140 किलोमीटर की रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए सुरक्षा के कड़ इंतजाम किये गये हैं। शुक्रवार को नक्सलियों के विरोध प्रदर्शन के बाद आइबी ने राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पहरा और कड़ा कर दिया गया है। 12 किलोमीटर की सड़क यात्रा में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 11 हजार जवान तैनात रहेंगे। वह 17 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का राज्य में यह पहला दौरा है।
नक्सलियों ने टांगे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के पुतले
प्रधानमंत्री दौरे से पहले शुक्रवार सुबह नक्सलियों ने दोरनापाल में पर्चे फेंक कर 8 और 9 मई को दंडकारण्य बंद का ऐलान किया। नक्सलियों ने पेड़ों की टहनियां गिरा कर रोड ब्लॉक कर दिए और वहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के पुतलों को फांसी से लटका दिया। नक्सलियों ने बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘तानाशाह’ बताया है और ग्रामीणों से मोदी सरकार का विरोध करने की अपील की है। इसके बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो ने पीएम के दौरे पर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया।
बंगाल में तीन योजनाओं की शुरुआत करेंगे मोदी
पीएम छत्तीसगढ़ के बाद कोलकाता के लिए रवाना होंगे जहां वो तीन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मोदी कोलकाता के बेलूर मठ भी जाएंगे जहां वो अपने पुराने गुरु से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पश्चिम बंगाल आ रहे नरेंद्र मोदी शनिवार शाम कोलकाता पहुंचकर प्रधानमंत्री नजरूल मंच से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
शाम 5.15 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मोदी विशेष विमान से उतरेंगे। उनका स्वागत करने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी समेत कई राजनेता मौजूद रहेंगे। यहां से पीएम छह बजे नजरूल मंच पहुंचेंगे और सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों की भी उपस्थिति होगी।
बेलूर मठ में अपने बीमार गुरु से मिलेंगे
यहां से मोदी अपने बीमार गुरु व रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानंद महाराज को देखने शरत बोस रोड स्थित रामकृष्ण सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल जाएंगे। विश्राम के दौरान राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मुलाकात करेंगी। पीएम की सुरक्षा को लेकर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। दूसरे दिन रविवार सुबह मोदी बेलूर मठ जाएंगे।