जैकी भगनानी पहले भी कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘फालतू’ में काम कर चुके हैं। उनका कहना है कि उन्हें एक बार फिर से रेमो के साथ एक डांस बेस्ड फिल्म करने पर खुशी होगी।
जैकी ने कहा ‘मुझे डांसिंग बहुत पसंद है। मुझे रेमो के साथ ऐसी फिल्म करने में खुशी होगी जो डांस पर आधारित हो। उनकी पहली फिल्म ‘फालतू’ मेरे साथ थी। यदि वे कभी भी ऐसा सोचते हैं कि मैं कोई और फिल्म भी उनके साथ कर सकता हूं तो मुझे यह करने में खुशी होगी।’
बुधवार को ही रेमो डिसूजा की फिल्म ‘एबीसीडी 2’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ था। उन्होंने कहा ‘लॉरेन गोट्टलिब कमाल की डांसर हैं। मैं भी एक डांसर हूं मगर लॉरेन तो लाजवाब हैं। पहले हमारी फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ में लॉरेन का एक ही सॉन्ग था मगर बाद में चार गाने रखे गए। इसका कारण उनकी बेहतरीन डांस स्किल्स ही हैं।’
आशीष आर मोहन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वेलकम टू कराची’ 21 को रिलीज होना प्रस्तावित है।