नई दिल्ली। किफायती श्रेणी की विमानन कंपनी स्पाइसजेट इसी माह 100 पायलट और 200 केबिन क्रू की भर्ती करने जा रही है। कंपनी नकद में कमी की समस्या से जूझती रही है। बीते दिनों स्पाइसजेट को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
कंपनी से एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कंपनी के पास 20 बोइंग 737 विमान हैं। हालांकि, तीन बोइंग 737 विमान की लीज खत्म हो रही है और वे वापस चले जाएंगे। अक्टूबर-दिसंबर का माह व्यस्ततम समय रहता है और कंपनी 27 बोइंग 737 विमानों के साथ इसके लिए तैयार है। एयरलाइंस ने अपने बेड़े को बड़ा करने के अलावा पायलटों व केबिन क्रू के सदस्यों की भर्तियां शुरू कर दीं हैं।
कंपनी की एचआर हेड किरण कोटेश्वर बताती हैं कि स्पाइसजेट के पास फिलहाल 400 पायलट हैं और कंपनी अगले सप्ताह से 100 पायलट की हायरिंग की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। इनमें 50 कमांडर और कई को-पायलट शामिल होंगे। इसके अलावा 200 केबिन क्रू और फ्लाइट इंजीनियर्स की भी भर्ती की जाएगी।
आपको बता दें कि फरवरी के मध्य में कंपनी काफी अनिश्चितता का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अजय सिंह, जिन्होंने दस साल पहले कंपनी को जन्म दिया था, ने दोबारा कंपनी की कमान अपने हाथों में ली थी। नकद की कमी से जूझ रही एयरलाइंस के लिए उन्होंने 1550 करोड़ रुपए का निवेश लाने का वादा किया और इसके बदले उन्होंने कंपनी की 58 फीसद हिस्सेदारी खरीदी।
सकंट से जूझ रहे स्पाइसजेट के पायलट नौकरी की तलाश में दूसरी एयरलाइनों की ओर रुख करने लगे थे और बीते नवंबर माह से अभी तक यहां स्टाफ की संख्या 5,500 से घटकर 4,000 के बीच रह गई थी।