भोपाल। बर्खास्त आईएएस अधिकारी टीनू जोशी ने आज जिला अदालत में विशेष न्यायाधीश डीपी मिश्रा की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उन्हें कुछ महीने पहले उच्च अदालत ने भोपाल कोर्ट में पेश होने को कहा था लेकिन निश्चित समय में वे अदालत में पेश नहीं हुईं और फरार चल रही थीं।
ज्ञात रहे कि उनके पति और बर्खास्त आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी उच्च अदालत के आदेश के बाद भोपाल अदालत में पेश हो गए थे लेकिन टीनू जोशी के फरार होने के बाद उनकी कई स्थानों पर तलाशी भी की गई थी।
याद रहे कि बर्खास्त आईएएस दंपति के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी और उसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति पाने पर प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद दोनों बर्खास्त अफसरों ने जमानत के लिए विभिन्न अदालतों में आवेदन भी लगाए थे।