रतलाम। विदेशी बाजार में तेजी का असर सराफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है। बीते दो-तीन दिनों से अचानक सोना-चांदी के दाम में उछाल आ गया है। सोने में करीब 600 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 1100 रुपए प्रतिकिलो से अधिक की तेजी आई है। सोना-चांदी के दामों में तेजी से ग्राहकी नहीं के समान है। निवेशक भी सोना-चांदी से दूर होते जा रहे हैं। इससे कारोबारियों की चिंता बढ़ती जा रही है।

मलमास समाप्त होने के बाद शुरू हुई मांगलिक आयोजनों की धूम के दौरान सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में स्थिरता का माहौल रहा। अब लग्नसरा और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों की धूम थमने के बाद पुन: सराफा में तेजी का दौर शुरू हो गया।

केंद्र में सरकार परिवर्तन के बाद से लगातार सोना-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव से कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। निवेशक सोना-चांदी से दूर होते जा रहे हैं, वहीं ग्राहक भी अतिआवश्यक होने पर ही गहनों की खरीदी कर रहे हैं।

विदेशी बाजार का असर

सराफा व्यवसायी सुरेश तांतेड़ का कहना है कि विदेशी बाजार में तेजी के कारण सोना-चांदी के दामों में उछाल आया है। सराफा में ग्राहकी शून्य है। निवेशकों का भी ध्यान हटता जा रहा है। सोना-चांदी में निवेश करने वाले अब प्रॉपर्टी में रुचि दिखा रहे हैं। थोड़े-थोड़े अंतराल में सोना-चांदी के दाम में घट-बढ़ से सराफा कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इससे सराफा से जुड़े सभी कारोबारी चिंतित है।

एक नजर सोना-चांदी के दाम पर

दिनांक — सोना– चांदी

15 मई — 27700– 38750

14 मई — 27750– 38400

13 मई — 27450– 37700

12 मई — 27250– 37450

11 मई — 27250– 37500

09 मई — 27200– 37500

08 मई — 272003– 7500

07 मई — 27250– 37400

06 मई — 27200– 37400

05 मई — 27075– 37600

(नोट : भाव सोना प्रति 10 ग्राम और चांदी प्रतिकिलो रुपए में)

By parshv